लापरवाही: क्‍यूआरटी टीम के दारोगा समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित

 


 प्रयागराज / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में तैनात एक दारोगा व छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है। एडीजी प्रेम प्रकाश ने निरीक्षण के दौरान उनकी लापरवाही पाई। इसके बाद तत्काल निलंबन का आदेश जारी किया गयाउल्‍लेखनीय है क‍ि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का आज मंगलवार को अब से करीब एक घंटे बाद प्रयागराज आगमन होगा। उनकी सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ सुरक्षा प्रबंध किया गया है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई थी, जिन्हें अलग-अलग पाइंट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी।इसी में क्यूआरटी नंबर छह पर तैनात एक दारोगा, आरक्षी, चालक व सिपाहियों की कार्य में लापरवाही बरती गई। एडीजी के पीआरओ ने निलंबन की पुष्टि की है। हालांकि अभी पूरी तरह से यह साफ नही हो सका है कि पुलिसकर्मियों की ड्यूटी किस प्वाइंट पर थी और किस तरह की लापरवाही बरती गई है।

टिप्पणियाँ