बरेली: एस.टी.एफ की छापेमारी,मेडिकल स्टोर पर भी हो रही अफीम की बिक्री, तस्कर गिरफ्तार

 


 बरेली /  नशे के सामान का अड्डा बनते जा रहे बरेली में अभी तक ड्रग पैडलर के जरिये ही स्मैक-अफीम और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब एक नए तरीके से नशे के सामान को बरेली में खपाया जा रहा है। एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार करके इसका राजफाश किया है। तस्कर का खुद का मेडिकल स्टोर है, वह उसी के जरिये अफीम की सप्लाई अपने ग्राहकों तक करता था। यानी बरेली में मेडिकल स्टोर की आड़ में बड़े स्तर पर अफीम खपाई जा रही थी। नेटवर्क उत्तराखंड व अन्य शहरों तक फैल चुका था। लंबे समय से एसटीएफ सर्विलांस के जरिए आरोपित के पल पल के बारे में जानकारी ले रही थी। शनिवार को एसटीएफ ने आरोपित तस्कर को धर लिया। तस्कर भानु सुभाषनगर का रहने वाला है। वह सुभाषनगर में ही मेडिकल स्टोर चलाता है। दवाओं के बीच अफीम रख सप्लाई कर रहा था। उसे हिरासत में ले लिया गया। टीम पूछताछ कर रही है।ढाई लाख का इनामी तस्कर तैमूर उर्फ भोला की 13.50 करोड़ रुपए की संपत्ति अब जब्त होगी। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तैमूर उर्फ भोला की 13.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के आदेश दे दिए। अब तस्कर इस संपत्ति का न तो इस्तेमाल करेगा, न बेच सकेगा, न ही किसी को दान कर सकेगा। यह संपत्ति अब सरकार के कब्जे में होगी। जब्त संपत्ति पर  पुलिस ताला डालेगी।

टिप्पणियाँ