29 नवंबर को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली स्थगित,4 दिसंबर को होने वाली बैठक पर लिया जाएगा निर्णय

  


नयी दिल्ली /  केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसान संगठनों की आगे की रणनीति क्या होगी। इस पर सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा ने बैठक की। इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने सरकार को अपनी मांगें भेजी थी। ऐसे में मांगें पूरी होने तक किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा लेकिन 29 नवंबर को संसद तक होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित कर दिया गया है। किसान मोर्चा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमने किसानों की मांग सौंप दी थी और अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगली बैठक 4 दिसंबर को होगी। उससे पहले अगर सरकार का जवाब नहीं आया तो आगे की रणनीति बनेगी। किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार की घोषणाओं से हम सहमत नहीं हैं। सरकार आमने-सामने बैठकर सम्मानपूर्वक हमसे बातचीत करें।

 

टिप्पणियाँ

Popular Post