अमीर बनने ख्वाहिश में शातिर लुटेरा बना जिम ट्रेनर

 


  रुद्रपुर  /  उधमसिंहनगर में रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का सरगना जल्द अमीर बनने की ख्वाहिश में जिम ट्रेनर से लुटेरा बन गया। इसके लिए उसने अपने साथ युवकों को भी जोड़ दिया। बाद में रुद्रपुर में पहली वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई तो हिम्मत बढ़ गई और किच्छा के बाद काशीपुर में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का असफल प्रयास के बाद दरोगा की बाइक लूटकर फरार हो गया। 

इस पर पुलिस ने काशीपुर से लेकर रुद्रपुर तक 125 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आदर्श कालोनी निवासी सौरभ राय इंटर तक पढ़ा है। पुलिस के मुताबिक इस बीच वह ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन करने वाली एक कंपनी में भी कई साल काम किया। इस दौरान उसे बॉडी बनाने का शौक हुआ तो जिम जाने लगा। धीरे धीरे वह रुद्रपुर के एक जिम में ट्रेनर बन गया। इसी बीच उसके मन में जल्द अमीर बनने का सपना पनप गया। 

ऐसे में उसने नानकमत्ता और हाल आदर्श कालोनी निवासी तरसेम को अपने साथ मिला लिया और कैश मैनेजमेंट कंपनी कर्मी का डेढ़ माह तक रेकी की। 12 जुलाई को मौका मिलने पर उसने कैश मैनेजमेंट कर्मी से तमंचे के बल पर 10 लाख लूट लिए।लूट की वारदात के बाद रुद्रपुर पुलिस और एसओजी बदमाशों के तलाश में जुटी रही लेकिन सौरभ राय तक नहीं पहुंच पाई। इससे उसकी हिम्मत और बढ़ गई और उसने आठ अक्टूबर को एक बार फिर से तरसेम के साथ मिलकर किच्छा में 75 हजार की लूट कर दी।

 साथ ही गुरुवार को भी सौरभ राय ने अपने गिरोह में कुछ और लोगों को शामिल कर काशीपुर में पहले ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया। असफल होने पर वह साथी संग फरार हो गया और रास्ते में दरोगा को तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस और एसओजी ने काशीपुर के साथ ही घटनास्थल और आसपास के अलावा आइटीआइ, बाजपुर, केलाखेड़ा, पैगा, गदरपुर, रुद्रपुर तक 125 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लुटेरों तक पहुंच गई।

एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि गिरोह का सरगना सौरभ राय घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करता था। रुद्रपुर और किच्छा में भी उसने रेकी की। जिसके बाद गुरुवार को काशीपुर में ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात से पहले उन्होंने रैकी की। जब ज्वैलर्स स्वामी की पत्नी दुकान में थी तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए। बताया कि बुर्का में जो बदमाश तमंचा ताने था वह भी सौरभ राय ही था। 

रुद्रपुर, किच्छा और काशीपुर में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर गैंगस्टर लगेगा। एसएसपी दलीप ङ्क्षसह कुंवर ने बताया कि सौरभ राय, तरसेम ङ्क्षसह के साथ ही सत्यम कुमार, सचिन कुमार और अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू ने चार माह में लूट की पांच वारदात को अंजाम दिया। पांचों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, साथ ही इनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर की भी कार्रवाई करेगी।

टिप्पणियाँ