आइडीएसपी विभाग बेखबर: 2 देशों से चोरी.छिपे आए 200 लोग,बरेली में बढ़ा ओमीक्रोन वेरिएंट का खतरा

 


 बरेली /  12 देशों से चोरी छिपे 200 लोग बरेली आ चुके हैं। गनीमत यह रही कि इनमें कोई भी यात्री अफ्रीका से नहीं आया। इसलिए किसी यात्री में वायरस होने की आशंका बहुत कम है। वहीं पिछले 15 दिनों में 68 यात्री बाहर से आए हैं। इस वजह इन सभी की आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है। लैब में जांच के बाद यदि इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसके सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे जाएंगे।दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रान की दस्तक से वहां के लोगों में दहशत है। कोरोना के दौरान पिछले साल जैसे हालात बेकाबू न हो जायं, इसलिए विदेशों से लोगों का लौटना शुरू हो चुका है। बीते दो महीनों में अमेरिका सहित सरकार की ओर से जारी निर्देश पर अब जो भी यात्री विदेश से आएंगे, उनकी आरटी-पीसीआर जांच होगी, इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया जाएगा। साथ ही रिपोर्ट आने तक लोगों को अपने घरों में क्वारेंटाइन ही रहना पड़ेगा। विदेशों से आने वाले यात्रियों की निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) सेल को लगाया गया है। इस सेल के द्वारा ही विदेशों से लौटे लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है, जिसमें पता चला कि पिछले दो महीने में दो सौ यात्री विदेशों से आ चुके हैं। टीम द्वारा लगातार बाहर से आने वाले लोगों को ट्रैस किया जा रहा है। इसलिए आने वाले दिनों में ऐसे लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है, जो विदशों से आ चुके हैं, इसकी कोई जानकारी जिला प्रशासन या फिर हेल्थ डिपार्टमेंट के पास नहीं है।हेल्थ अफसरों के अनुसार यूके, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिंबावे, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल में अभी तक ओमीक्रान से संक्रमित मरीज मिले हैं। जिस कारण इन देशों से लौटने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही हैं।


Sources:जेएनएन

टिप्पणियाँ

Popular Post