जिद पर अड़े छात्र: छात्रसंघ चुनाव नहीं तो विस चुनाव भी नहीं,आंदोलन शुरू

 

  


 अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हो विस चुनाव भी नहीं। इस नारे के साथ शनिवार सुबह से डीएवी के तमाम छात्र नेताओं और संगठनों ने विस चुनाव का विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने कालेज के गेट पर प्रदर्शन देकर जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। अगर चुनाव ना हो पाएं तो लिंगदोह कमेटी के अनुसार जो आयु सीमा है उसमें छूट का प्रावधान किया जाए।छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं,लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिल रहा। जबकि हर तरह के चुनाव व रैलियां हो रही हैं। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरकार की बेरुखी से छात्र आक्रोशित हैं। सरकार विस चुनाव की तैयारी में जुटी है। लेकिन उससे कम संख्या में छात्रसंघ चुनाव होने हैं, लेकिन उसके लिए तैयार नहीं। जबकि हम ये तक कह चुके कि आप प्रचार का मौका मत तो। सीधे नामांकन और अगले दिन वोटिंग करवा दो। लेकिन सरकार सुननने को राजी नहीं। अब सभी छात्र गुट मिलकर इसकी मांग उठाने लगे हैं। शनिवार को डीएवी गेट पर एनएसयूआई,आर्यन, सत्यम शिवम सहित तमाम छात्र संगठनों और छात्र नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर सुमित कुमार, आकिब, मनमोहन, शोहिब, सागर, अभिषेक, ऋषभ, गोविंद, यशवंत, सिद्धार्थ, नमन, मंयक, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

Popular Post