एनआईओएस डीएलएड का अनशन खत्म

 


 देहरादून /   पिछले तीन दिन व रात से गांधी पार्क के बाहर चल रहा एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर सीएम व शिक्षा सचिव से दो नवंबर को वार्ता का आश्वासन दिया।

 जिसके अनशन खत्म किया गया।शुक्रवार को दोपहर बाद सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान और सीओ सिटी शेखर सुयाल गांधी पार्क पहुंचे। उन्होंने अनशन पर बैठे भारत संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के राष्ट्रीय संयोजक दौलत कुंवर व एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कपित देव से अनशन खत्म करने की अपील की। जिस पर उन्होंने मांग रखी कि शीघ्र उनकी मांग शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं। 

इसके अलावा तत्काल दो जिलों में चल रही शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग भी बंद हो। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो नवंबर को सीएम और शिक्षा सचिव से उनकी वार्ता करवा दी जाएगी। इसके बाद अनशन पर बैठे बेरोजगारों व मंच के पदाधिकारियों को बारी बारी से जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान सोनू सिंह रावत, स्वाति त्यागी, रेखा, आरती, रविंद्र नौटियाल, महासचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, भावना थापा, गौरव रावत ,ऋषि पाल सिंह, मनोज कुमार त्यागी, उमरिया, रोशन लाल, रोशनलाल, सरिता कुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार ,सानिया, पुनीत खत्री और राहुल आदि उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ