एसओजी के हत्थे चढ़े तीन शातिर , ATM कार्ड बदल खाली कर देते थे खाता

 


  ऋषिकेश /  ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी की पांच वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को एसओजी और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 111 एटीएम कार्ड, 70 हजार रुपए नगद, दो स्कूटी और एक कार बरामद की गई है।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पिछले दो दिन के भीतर एटीएम बदलकर ठगी करने की पांच वारदातें हुई। सभी मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एटीएम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी घटनाओं में फुटेज के भीतर कुछ संदिग्ध लोग ज्यादा नजर आ रहे थे।जब मामले की गहन विवेचना की गई तो इनके पास प्रयुक्त होने वाली स्कूटी का नंबर ट्रेस किया गया जो किराए की निकली। एसओजी देहात और पुलिस की संयुक्त टीम ने बाहरी जनपदों व उत्तराखंड के 13 एटीएम बदलने वाले संदिग्धों के विषय में जानकारी हासिल कर सर्विलांस की सहायता से उनकी जानकारी की गई।

टिप्पणियाँ

Popular Post