उत्तराखंड में शुरू हुआ गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने का अभियान, पहले दिन 15 को लगा टीका

 


  उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने के अभियान बुधवार से शुरू हो गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गांधी शताब्दी अस्पताल परिसर से बुधवार को अभियान का विधिवत शुभारंभ किया।
मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि दिसंबर तक सभी को टीका लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया है।वहीं इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सभी जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाएगा।डॉक्टर पांडेय ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को पिछले दिनों प्रशिक्षण दिया गया था। आज बुधवार को गांधी शताब्दी अस्पताल में 15 गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया।इस अवसर पर राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजानदास, जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा जंगपांगी आदि भी मौजूद रहे।
 
प्रदेश में कोरोना के 48 नए संक्रमित मिले


प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 38 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, कोरोना के एक्टिव केस अब 581 रह गए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए कोविड के 48 मामलों में अल्मोड़ा में एक, चमोली में तीन, देहरादून में नौ, हरिद्वार में 11, नैनीताल में पांच, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में तीन, ऊधमसिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में छह मामले शामिल हैं।जबकि बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी में मंगलवार को कोविड का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। मंगलवार को ब्लैक फंगस का एक नया मामला प्रकाश में आया।

77 हजार को लगी वैक्सीन


स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे अभियान के तहत प्रदेश में मंगलवार को 77 हजार 89 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। अभी तक 46 लाख 79 हजार 162 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन दी जा चुकी है, जबकि 14 लाख 82 हजार 163 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग में 65 हजार 706 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post