जज्बे को सलाम ! बीएसएफ के जांबाजों ने फतह किया माउंट गरुड़

 

 



बात चाहे सीमा की रक्षा करने की हो या ऊंची चोटी फतह करने की बीएसएफ के जांबाज हमेशा अपने मूल सिद्धान्त ‘जीवन पर्यन्त कर्तव्य’ पर अडिग रहता है।कमांडेट महेश कुमार नेगी के पर्यवेक्षण में बीआईएएटी के पर्वतारोही दल ने मांउट गरुड़ फतह की है। इस चोटी 19685 फीट / 6000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। अभियान के तहत ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय’ का संदेश दिया गया। अभियान में डिप्टी कमांडेंट दिनेश कुमार टीम लीडर के नेतृत्व में 20 बीएसएफ पर्वतारोहियों की एक टीम ने सात दिनों के रिकार्ड समय में चोटी पर फतह हासिल किया है।तकनीकी रूप से कठिन और चुनौतिपूर्ण एवं दुर्गम इलाके और कठोर मौसम की स्थिति का सामना करते हुए माउट गरूड़ चोटी पर सफलता पूर्वक चढ़ाई की। टीम के महान दृढ संकल्प, अमय साहस एवं टीम भावना और अडिगता का प्रदर्शन करने के फलस्वरूप माउट गरूड़ का सफल आरोहण किया, जो कि गढ़वाल हिमालयन रेंज के जिला चमोली (उत्तराखंड) में पड़ता है। इस ऐतिहासिक अभीयान में स्थानीय गाईड राजू मरतोलिया एवं देवन्द्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसी के साथ आर्मी तथा आईटीबीपी का भी इस अभियान को सफल बनाने में भरपूर्व सहयोग मिला।

टिप्पणियाँ

Popular Post