भारत के खाते में पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

 


 

ओलंपिक में भारत ने मेडल जीतने की शुरुआत कर दी है। 49 किलोग्राम वर्ग के वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक मिला है। चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाया था। चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किग्रा (स्नैच में 94 किग्रा, क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा) से स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किग्रा का वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

21 साल बाद भारत ने वेटलिफ्टिंग में पदक जीता है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर पदक जीता है। मीराबाई चानू ने भारत को पहली पदक दिलवाई है। मीराबाई चानू के पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे सुखद शुरुआत और नहीं हो सकती। मीराबाई चानू के प्रदर्शन से भारत बहुत खुश है। भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है।

टिप्पणियाँ

Popular Post