धीरे.धीरे वापस लौट रही हवाई अड्डे की रौनक,ट्रैक पर दौड़ेंगे फिर ट्रेनों के पहिये

 



 नयी दिल्ली /  कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दी है। जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाके खुलने के साथ ही दिल्ली हवाईअड्डे पर एक बार फिर से लोगों की आवाजाही बढ़ी है।

वापस गुलजार हुआ हवाई अड्डा

बता दें कि हवाई अड्डे ने सोमवार को 41,000 यात्रियों को संभाला जो लॉकडाउन के समय घटकर प्रतिदिन लगभग 20,000 हो गए थे। इसी तरह से ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है। जिन्हें कम व्यस्तता के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब स्टेशनों पर भीड़ वापस से लौट रही है। अंग्रेजी समाचार पत्र 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे के एक सूत्र ने जानकारी दी कि लोग शायद अपने कामों की तरफ वापस लौटने के लिए तो कुछ व्यवसाय के सिलसिले में भी यात्रा कर रहे हैं। सूत्र ने बताया कि यात्री की संख्या में इजाफा देखा गया है। वर्तमान में करीब 40,000 यात्रियों को अकेले टर्मिनल-3 द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। जबकि एक समय पर यात्रियों की संख्या 1.1 लाख से ज्यादा थी।

हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रति दिन लगभग 500 उड़ान की आवाजाही देर से हो रही थी। जबकि महामारी से पहले प्रत्येक दिन 1,400 से अधिक उड़ानें संचालित की गई हैं। 

30 रुपए की मिल रही प्लेटफॉर्म टिकट

उत्तर रेलवे ने सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली के आठ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री फिर से शुरू कर दी है। हालांकि कोरोना संक्रमण के बीच में भीड़भाड़ न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई है। इतना ही नहीं सोमवार को कुछ ट्रेनों को पुन: शुरू करने की घोषणा की गई है। जिनमें नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस और पठानकोट-जोगिंदर नगर स्पेशल शामित हैं। जबकि पठानकोट-बैजनाथ पपरोला स्पेशल के लिए एक अतिरिक्त स्टॉपेज को जोड़ा गया है।

वहीं, मंगलवार को बहाल की गई ट्रेनों में उदयपुर सिटी टू दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, बीकानेऱ-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल और जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल शामिल हैं।


टिप्पणियाँ

Popular Post