फिर शुरू होगी अयोध्या में रामलीला, प्रसिद्ध वालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री निभायेंगी सीता का किरदार

राम की नगरी अयोध्या में इस बार फिर से भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि इसकी डेट और इसमें भाग लेने वाले मुख्य कलाकारों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है। एक खबर के मुताबिक, इस बार रामलीला में भाग लेने के लिए कई बड़े सितारों को शामिल किया गया है। माता सीता का किरदार मैनें प्यार किया की अभिनेत्री भाग्यश्री निभाएंगी। भगवान राम का किरदार कौन करेगा इसका नाम अभी तय नहीं किया गया है। वहीं रामलीला में अहिरावण का किरदार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर निभाएंगे। रजा मुराद कुंभकरण की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा ऐसे कई बड़े कलाकार है जिनके नाम रामलीला के लिए ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि फिल्मी सितारों के साथ यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा और इसका प्रसारण शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा।अन्य फिल्मी सितारें जो कि इस रामलीला में नजर आएंगे वो है- हनुमान के रूप में विंदु दारा सिंह होंगे। नारद मुनि का रोल असरानी, शहबाज खान रावण, अभिनेता राज माथुर भरत का किरदार निभाएंगे। अवतार गिल विभीषण की भूमिका में नजर आएंगे। अमिता नांगिया कैकेयी की किरदार निभाएंगी। इसके साथ ही रितु शिवपुरी, राकेश बेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि इस बार की रामलीला पिछले साल से ज्यादा भव्य होगी। बता दें कि अयोध्या की रामलीला दुनिया की सबसे भव्य रामलीला है और इसको देखने के लिए लोग कोने-कोने से आते हैं। गौरतलब है कि पिछली बार के रामलीला को 16 करोड़ दर्शकों ने देखा था।रामलीला का आयोजन कहा होगा इसको लेकर अभी भी मंथन चल रहा है। कई आयजकों के अनुसार, रामलीला का मंच सरयू तट किनारे राम की पैड़ी या राम कथा पार्क में किया जा सकता है। कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए ही दर्शकों को रामलीला देखने की मंजूरी मिलेगी और अगर हालात ठीक नहीं हुए तो रामलीला को वर्चुअल तरीके से पेश किया जाएगा जोकि सोशल मीडिया जैसे कई प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगा।

टिप्पणियाँ

Popular Post