बिहार में एंबुलेंस घोटाला? सामान्य से 3 गुना अधिक कीमत पर खरीदी गईं गाड़ियां

बिहार में एंबुलेंस व्यवस्था को लेकर लगातार नए नए मामले सामने आ रहे है। सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहां एंबुलेंस मिलने की घटना पर राजनीतिक बवाल अभी थमा नहीं था कि बगल के ही जिले सिवान से एंबुलेंस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर बिहार के लोग चिंतित हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हें व्यवस्थाओं की बदहाली की वजह से दर-दर भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बुनियादी सुविधाओं के नाम पर किस तरह की लूट होती है यह भी अब सामने आ रहा है। सिवान जिले से एंबुलेंस घोटाले की जानकारी सामने आ रही है। 7 लाख की कीमत वाली एंबुलेंस को यहां 21 लाख रुपए में खरीदा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 7 एंबुलेंस को पिछले साल ऊंचे दाम पर खरीदा गया था। सबसे खास बात यह भी है कि इन एंबुलेंस का इस्तेमाल अब तक नहीं हुआ है।
ANI @ANI Bihar | 21 ambulances purchased by Siwan Dist. Administration allegedly at three times the normal price last year Ambulances also carry few special types of equipment for COVID which is why their rates were higher than normal. Committee constituted to probe the matter:Siwan DM
बताया जा रहा है कि एक एंबुलेंस की कीमत 7 लाख रुपये है। लेकिन उसके अपग्रेडेशन के नाम पर छह लाख 72 हजार का बिल पास कराया गया है। कहीं नए मेडिकल उपकरण के नाम पर भी छह लाख से ज्यादा के बिल पास कराए गए हैं। सात लाख की कीमत वाली एंबुलेंस 21 लाख रुपए की हो गई है। मामला सामने आया तो जिलाधिकारी का बयान भी आना था। सिवान के जिलाधिकारी ने कहा है कि एंबुलेंस में कोविड-19 के लिए कुछ विशेष प्रकार की उपकरण होते हैं यही कारण है कि उनकी दरें सामान्य से अधिक है। मामले की जांच के लिए उन्होंने एक कमेटी गठित की है। इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में छूट के साथ खुल गए मथुरा-वृन्दावन के मंदिर आपको बता दें कि पिछले ही दिनों भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के दफ्तर में कुछ एंबुलेंस के मिलने का पप्पू यादव की ओर से दावा किया गया था। इसके बाद बिहार में एंबुलेंस को लेकर राजनीतिक घमासान शुरू हो गई थी। मामला अभी थमा नहीं था तब तक या दूसरा मामला सामने आ गया है। जाहिर सी बात है कि इस मामले के सामने आने के बाद अब नीतीश सरकार को इस पर जवाब देना पड़ेगा। सबसे खास बात यह है कि मामला उस जिले का है जहां से स्वास्थ्य मंत्री खुद आते हैं। यानी कि सिवान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का गृह जिला है।

टिप्पणियाँ

Popular Post