अलीगढ़ शराब कांड- 85 मौतों से मचे हाहाकार से टूटने लगी सत्ता की कुंभकर्णी नींद,सामने आ रही मिलीभगत

सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। इधर, शासन को भी लगातार डीएम स्तर से रिपोर्ट दी जा रही है। अपर मुख्य सचिव व आबकारी के प्रमुख सचिव संजय भूसारेड्डी ने डीएम से सोमवार दोपहर में वार्ता की थी। इसमें उन्होंने शराब कांड से हुईं मौतों, अब तक की गई कार्रवाई आदि की रिपोर्ट ली थी। सीएम योगी आदित्यनाथ मामले में पूरी तरह से निगाह बनाए हुए हैं। जानकारी मिली है कि जल्द ही सीएम या डिप्टी सीएम स्तर से कोई एक अलीगढ़ का दौरा करने के लिए आ सकता है। हटाए गए आबकारी अधिकारी अलीगढ़ शराब कांड में बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकार ने आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया है। इससे पहले संयुक्त आबकारी आयुक्त स्तर तक के अफसरों पर ही कार्रवाई हुई थी। इस मामले में अब तक 13 पुलिसकर्मी और आबकारी विभाग के आधा दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी निलंबित किए जा चुके हैं। गुरुप्रसाद को प्रतीक्षारत करते हुए प्रतिनियुक्ति से लौटे रिग्जयान सैंफिल को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। मिथाइल अल्कोहल की फैक्टरी का संचालक गिरफ्तार शराब तस्कर 50 हजारी इनामी विकास की सूचना पर पुलिस-आबाकारी व प्रशासन की टीम ने तालानगरी की इस फैक्टरी के संचालक कारोबारी विजेंद्र कपूर व उनके एकाउंटेंट को गिरफ्तार कर फैक्टरी से 40 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल बरामद किया है। साथ ही फैक्टरी को सील कर दिया है। गिरफ्तार दोनों लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई के दौरान दस घंटे तक चली जांच में फैक्टरी की वैद्यता पर भी सवाल खड़े हुए हैं। सुबह आबकारी प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल की जांच में देर शाम यह पुष्टि हो गई है कि जब्त किया गया माल मिथाइल अल्कोहल ही है। एक और भाजपा नेता का नाम सामने आया अब तक इस खेल में सबसे बड़े तस्कर के रूप में रालोद नेता और पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे अनिल चौधरी, भाजपा नेता निवर्तमान ब्लाक प्रमुख पति ऋषि शर्मा के नाम सामने आए। ऋषि के तो पिछले तीन दिन से जिले के हर दिग्गज भाजपा नेता के संग वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वहीं अब शहर में जहरीली शराब बेचने में सासनी गेट के रहने वाले भाजपा नेता रविंद्र पाठक उर्फ रिंकू का नाम सामने आया है। रिंकू के नौरंगाबाद ठेके से यह शराब बिकी थी। रिंकू भाजपा में सक्रिय हैं और 2017 के विधानसभा चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगाकर भाजपा से शहर सीट पर टिकट मांगा था। मिथाइल अल्कोहल के सप्लायर के समर्थन में सांसद तालानगरी के कारोबारी मिथाइल सप्लायर विजेंद्र कपूर के समर्थन में सांसद उतर आए हैं। उन्होंने उनकी फैक्टरी पर दबिश के दौरान सीओ को फोन पर बात कर पहले जांच व फिर कार्रवाई की बात कही। सांसद के पड़ोस के फ्लैट में रह रहे विजेंद्र के घर जब पुलिस पहुंची तो भी सांसद ने पहले जांच की बात कही। इसे लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं हैं। वहीं अब सप्लायर के यहां माल पकड़े जाने के बाद वह सिस्टम भी सवालों के घेरे में है, जिसे यह नहीं पता कि यहां इतनी मात्रा में माल आता है। बिकता है। Sources:AmarUjala

टिप्पणियाँ