कोरोना कालः दवा की कालाबाजारी करते अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय गिरफ्तार,भेजा जेल

 


 

क्लेमनटाउन पुलिस ने निजी अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय को दवा की कालाबाजारी और ओवररेटिंग में गिरफ्तार किया है।  क्लेमनटाउन थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि टर्नर रोड स्थित वेलमेड अस्पताल में भर्ती महिला मरीज को जरूरी दवा और इंजेक्शन की आवश्यकता थी। परिजन रिसेप्शन में पहुंचे। आरोप है कि यहां दो कर्मचारियों अमन बिष्ट निवासी शिव नगर डिफेंस कॉलोनी और सौरभ शर्मा निवासी हरीपुर नवादा (दोनों वार्ड ब्वाय) ने अस्पताल में इंजेक्शन होने से मना कर दिया। कुछ देर के बाद आरोपियों ने महिला के तीमारदार को फोन किया और इंजेक्शन उनके पास मौजूद होने की बात कही गई।साथ ही इसकी कीमत आठ सौ रुपये के बदले बारह सौ रुपये मांगे गए। इसकी शिकायत तीमारदार ने अस्पताल प्रबंधन से की, फिर मामला क्लेमनटाउन पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस जांच में आरोप सही पाए गए। अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर अमन और सौरभ पर धोखाधड़ी, महामारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ ने बताया कि मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों वार्ड ब्वाय को नौकरी से निकाल दिया है।

 

Sources:HindustanSamachar

टिप्पणियाँ

Popular Post