कोरोना के कहर के बीच आईपीएल हुआ स्थगित

  


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच आईपीएल से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद से लगातार कई और टीमों के खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। कई टीम खेलने के लिए तैयार नहीं हो रही है। खिलाड़ियों में डर है। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल को इस सत्र के लिए सस्पेंड किया गया है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि आईपीएल को इस सत्र के लिए स्थगित किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ