देहरादून जिले में 21 दिन में 30 से घटकर तीन के करीब हुई संक्रमण दर

देहरादून / देहरादून जिला अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी मात देने की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, दूसरी लहर से निपटना सरकारी मशीनरी के लिए चुनौतीभरा रहा। इसी मई माह में कोरोना अपने चरम पर रहा और छह से लेकर आठ मई तक संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर दर्ज की गई। अब राहत की बात यह है कि रविवार को संक्रमण दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 3.96 फीसद पर आ गई है। रविवार का दिन कोरोना से होने वाली मौत को लेकर भी राहतभरा रहा। कुल 27 मरीजों की कोरोना से मौत हुई और यह आंकड़ा भी दूसरी लहर के जोर मारने के बाद सबसे कम रहा। इसके साथ ही कोरोना के नए मामलों की अपेक्षा दोगुने से अधिक लोग स्वस्थ हो गए।दून में जब कोरोना चरम पर था, तब न सिर्फ संक्रमण दर उच्च थी, बल्कि स्वस्थ होने की दर निम्न स्तर पर पहुंच गई थी और मौत के आंकड़े भी चरम पर दर्ज किए गए। अब हर तरह से कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा है। लिहाजा, कहा जा सकता है कि दून अब कोरोना की दूसरी लहर को भी मात देने की तरफ बढऩे लगा है।

टिप्पणियाँ

Popular Post