गजब-तीन माह पहले बनी सड़क का टेंडर कर दिया जारी

रुड़की / नगर निगम रुड़की ने एक ऐसी सड़क का टेंडर जारी कर दिया है जो तीन माह पहले ही बनी है। सड़क पूरी तरह से ठीक है। विधायक निधि से यह सड़क बनाई गई है। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर निगम अधिकारी टेंडर निरस्त करने की बात कह रहे हैं। नगर निगम रुड़की ने पिछले दिनों 13 विकास कार्यों के लिए टेंडर जारी किए थे। इन विकास कार्यों में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर शेरपुर में पेट्रोल पंप के सामने वाली सड़क का भी टेंडर जारी किया है। जिसका अनुमानित बजट करीब चार लाख रुपये रखा गया। जबकि यह सड़क तीन माह पूर्व बन चुकी है। विधायक निधि से इस सड़क को बनाया गया है। यह सड़क इंटर लॉकिग टाइल्स से बनाई गई। लेकिन नगर निगम निर्माण अनुभाग की ओर से टेंडर जारी करने से पहले सड़क का निरीक्षण नहीं किया गया। जिसके चलते बन चुकी सड़क का टेंडर जारी कर दिया गया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है कि टेंडर जारी होने से पहले कार्यस्थल का निरीक्षण जरूरी है। इससे गड़बड़ी की आशंका नहीं रहती है। नगर निगम रुड़की के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि बोर्ड बैठक में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पास है। उसी के आधार पर सड़क का एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी किया गया है। निगम की ओर से एक जांच समिति बनाई गई है। जो जारी हुए टेंडर की सूची की जांच विकास कार्य स्थल पर जाकर करती है। कई बार किसी अन्य एजेंसी या फिर योजना से निर्माण कार्य पूर्व में हो जाता है। समिति की रिपोर्ट पर ऐसे निर्माण कार्य को निरस्त कर दिया जाता है। इसलिए निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई गलती होने की आशंका नहीं रह जाती है। Sources:Agency News

टिप्पणियाँ