कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी गंभीर, प्रयागराज से SGPGI लखनऊ रेफर

 

प्रयागराज / भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तथा पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। प्रयागराज में इलाज करा रहे केशरीनाथ त्रिपाठी की तबीयत बिगडऩे पर शुक्रवार को उनको संजय गांधी पीजीआई, लखनऊ रेफर किया गया है।पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की दो दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह अभी होमआइसोलेशन में थे। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगडऩे पर उनको मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उनकी सेहत को देखते हुए संजय गांधी पीजीआइ, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। उनको शुक्रवार को ही संजय गांधी पीजीआइ में भर्ती कराया जाएगा। 

घर के लोगों सहित 15 ने कराई जांच

इससे पहले गुरुवार को पूर्व राज्यपाल पंंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के कोरोना वायरस से संक्रमित होनेे के बाद उनके परिवार के लोगों और निवास पर काम करने वाले स्टाफ समेत 15 लोगों ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया। उनके साथ बुधवार को एनसीजेडसीसी में आयोजित सम्मान समारोह में सम्पर्क में आने वाले कुछ लोग होम क्वारंटाइन हो गए हैं तो कई अतिथि दिल्ली और लखनऊ चले गए। राहत की बात यह है कि केशरीनाथ त्रिपाठी के परिवार के लोगोंं और सभी स्टाफ की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है। केशरीनाथ त्रिपाठी, बुधवार को एनसीजेडसीसी में इटावा हिंदी सेवा निधि के वाॢषक अधिवेशन में शामिल हुए थे। इसके बाद उनकी तबियत कुछ खराब थी। जांच कराने पर वह कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले थे। दूसरे दिन उनके पुत्र, पुत्र वधू, जूनियर स्टाफ के साथ मुंशी व रसोई में काम करने वाले लोगों समेत 15 लोगों ने कोरोना संक्रमण की जांंच कराई।

Sources:Agency News

टिप्पणियाँ

Popular Post