बदायूं गैंगरेप-सी.एम योगी ने मांगी रिपोर्ट,एस.आई.टी करेगी मुरादनगर हादसे की जांच

 

लखनऊ /  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अधेड़ महिला के साथ हैवानियत के बाद हत्या की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने इस जघन्य घटना के संबंध में एडीजी जोन बरेली से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि जल्द घटना की जांच की जाए और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। बदायूं कांड की जांच में एसटीएफ को भी लगाया गया है। उधर, सीएम योगी ने मुरादनगर में श्मशान घाट की गैलरी हादसे के मामले की जांच एसआइटी से कराने के निर्देश दिए हैं। उनके अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया- बदायूं की घटना अत्यंत निंदनीय है। अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी मुख्यालय से भी प्रकरण में चल रही कार्रवाई की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना में फरार मुख्य आरोपित पर डीआइजी बरेली रेंज के स्तर से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

Sources: जेएनएन

टिप्पणियाँ

Popular Post