किसान आंदोलन का असर उत्तराखंड में भी दिखेगा, 08 को थमेंगे ट्रकों के पहिये


उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ ने किसान आंदोलन के समर्थन में आठ दिसंबर को प्रदेशव्यापी एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है।


उधर, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी किसानों के भारत बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है। रविवार को गोविंदनगर स्थित ऋषिकेश ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में उत्तराखंड ट्रक परिवहन महासंघ की बैठक में चक्काजाम का फैसला लिया गया।


बैठक में नए कृषि कानून का विरोध करते हुए किसानों का समर्थन किया गया। महासंघ के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने बताया कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर 8 दिसंबर को प्रदेश की सभी ट्रक यूनियन हड़ताल पर रहेंगी।


हड़ताल में रुड़की, हरिद्वार, डोईवाला, विकासनगर, सहसपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, देहरादून, टिहरी, गढ़वाल क्षेत्र के ट्रक आपरेटर शामिल होंगे।   


सितारगंज से गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे किसान
सितारगंज। दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए सितारगंज और नानकमत्ता के किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं। सितारगंज के अलावा काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर से भी किसान छोटे-छोटे जत्थों में दिल्ली के लिए निकले। रविवार शाम तक यूएसनगर जिले से 2500 के करीब किसान गाजीपुर पहुंच चुके थे।  


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post