भाजपा सरकार कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए: ममता बनर्जी


मिदनापुर / पश्चिम बंगाल /  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए। पश्चिम मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि वह ‘‘भाजपा के कुशासन पर शांत रहने या उसको सहने ’’ की बजाय जेल में रहना पसंद करेंगी। उन्होंने दावा किया, ‘‘ भाजपा सरकार (केन्द्र में) जल्द ही कृषि कानून वापस ले या सत्ता से बाहर जाए। किसानों के अधिकारों का हनन करने के बाद उसे सत्ता में नहीं रहना चाहिए।’’








ANI

 



@ANI






West Bengal will never bow its head to the people who murdered Mahatma Gandhi: West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee, at a rally in Pashchim Midnapore










 



ANI

 



@ANI






No matter how much work we do, our policies are always labelled bad. Rafale scam wasn't bad, PM CARES fund which does not divulge its details isn't bad for them (BJP) but they want an account of Amphan cyclone damage here: West Bengal CM Mamata Banerjee in Pashchim Midnapore






भाजपा को ‘‘बाहरी लोगों’’ की पार्टी करार देते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि वह कभी बंगाल पर भगवा दल का कब्जा नहीं होने देंगी और साथ ही लोगों से अपील की कि वे राज्य में ऐसे प्रयासों का विरोध करें। उन्होंने उनकी पार्टी के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद अगले साल जून के बाद भी मुफ्त में राशन देने की घोषणा की। पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है।


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post