हैदराबाद चुनाव में ओवैसी का किला होगा ध्वस्त? रुझानों में बड़ा उलटफेर, भाजपा बहुमत के पार


हैदराबाद में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। अग बीजेपी यह चुनाव जीतने में सफल होती है तो यह पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। 


मतगणना प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू कर दी गई। मतगणना केंद्र 30 स्थानों पर बनाए गए हैं और मतगणना में लगे कर्मियों की कुल संख्या 8,152 है। हर मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी इसके लिए हर मतगणना टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चूंकि मतदान के लिए मत पत्रों का उपयोग हुआ था इसलिए परिणाम देर शाम या रात तक ही आने की उम्मीद है।


Hyderabad Nagar Nigam Election Results Updates:


>> TV-9 Telugu के मुताबिक, अभी तक 139 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 87 और टीआरएस 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एमआईएम को महज 17 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। 


>> शुरुआती रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। सुबह दस बजे तक के रुझानों में भाजपा 80 सीटों पर आगे चल रही है।


>> शुरुआती रुझान अगर नतीजे में बदलते हैं तो बीजेपी को इसमें स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। 136 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 82 पर बीजेपी, 34 पर टीआरएस और एमआईएम को महज 18 सीटों पर बढ़त मिल रही है।


>> न्यूज चैनल टीवी-9 के मुताबिक, 150 सीटें में से 106 के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी 69 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टीआरएस को 31 और एमआईएम को दस सीटों पर बधत है।







 


















ANI_HindiNews

 



@AHindinews














हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम(GHMC) चुनाव की मतगणना चल रही है। तस्वीरें एलबी स्टेडियम मतगणना केंद्र से।
















हैदराबाद में नगर निगम चुनाव को लेकर पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है। इस दौरान उच्च स्तर का चुनाव प्रचार दिखाई दिया। हालांकि एक दिसंबर को मतदान के दिन मतदाताओं का उत्साह फीका रहा। कुल 74.67 लाख मतदाताओं में से 46.55 प्रतिशत (34.50 लाख) मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था।


बीजेपी ने झोंक दी थी पूरी ताकत
देश के किसी भी नगर निगम चुनाव को बीजेपी ने पहली बार इतनी आक्रमकता से लड़ा। चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को छोड़ अपनी पूरी फौज उतार दी। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे। इसके अलावा भाजपी ने स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, तेजस्वी सूर्या, देवेंद्र फडणवीस सरीखे नेताओं को भी चुनाव प्रचार में उतारा। बीजेपी की तरफ से दिग्गजों के प्रचार में उतरने से चुनाव हाईप्रोफाइल हो गया। 


जनाधार बढ़ाना चाहती है भाजपा
हैदराबाद नगर निगम की कुल 150 निकाय सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान हुए और कल यानी चार दिसंबर को नतीजे आएंगे। पिछले चुनाव में भाजपा को सिर्फ चार और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 44 सीटें मिलीं थीं। बीजेपी ने बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव को हैदराबाद निकाय चुनाव का प्रभारी बनाकर भेजा था। भाजपा यहां अपना जनाधार बढ़ाने के लिए एआईएमआईएम को उसके घर में घेरना चाहती है। 


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post