गाजियाबाद में महसूस किये गये भूकंप के हल्के झटके


राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।


गाजियाबाद में तड़के सुबह 4:05 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 2.7 मापी गई। यह भूकंप धरती की सतह के पांच किलोमीटर की गहराई पर था। आपको बता दें कि अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली और एनसीआर में कम तीव्रता वाले 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं। 


इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। भूकंप के ये झटके सुबह 9.41 बजे महसूस किए गए जिसकी गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए थे।


 


Sources:Agency News


टिप्पणियाँ

Popular Post