खतरे में शिमला का टूरिस्म ! पर्यटकों के लिए तरस रहे हैं घुड़सवारी वाले, रोजगार हुआ ठप

 

शिमला  / हिमाचल प्रदेश की सबसे लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन शिमला में हर साल पर्यटकों का भारी मात्रा में जमवड़ा लगता था। बर्फबारी के मौसम के दौरान तो शिमला मनाली में होटल मिलना मुश्किल होता था लेकिन कोरोना वायरस का कहर इस हिल स्टेशन पर ऐसा हुआ कि यहां का पर्यटन काफी हद कर ठप हो गया है। घूमने फिरने के शौकीन लोग घूनमे आ रहे हैं लेकिन बहुत ही कम मात्रा में, पर्यटकों के घूमने फिरने का तरीका काफी बदल गया है। लोग घूमने आते हैं और केवल आपनी गाड़ियों में घूमते हैं और खूबसूरती को देख कर चले जाते हैं। 

शिमला में जिन लोगों के घर का गुजारा पर्यकटों पर निर्भर करता था अब वह पर्यटकों के लिए तरस रहे हैं। शिमला में होने वाली मशहूर घुड़सवारी अब पर्यटक न के बराबार कर रहे हैं। महामारी के कारण शिमला के घुड़सवारों का व्यवसाय प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुआ है। 8 महीने से अधिक समय से, ये घुड़सवार पर्यटकों के लिए तरस रहे हैं।एक घुड़सवार ने कहा, "हम बर्फबारी के दौरान अच्छे व्यवसाय की उम्मीद कर रहे थे लेकिन COVID-19 ने सब बर्बाद कर दिया है। हमारे व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। पहले, हम उम्मीद कर रहे थे कि लॉकडाउन के बाद, हमारा व्यापार बढ़ेगा लेकिन कुछ भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है। ब्रिटिश काल से घुड़सवार शिमला की शान हैं।









Sources:एएनआई

टिप्पणियाँ

Popular Post