मंत्रिमंडल विस्तार न होने से विधायकों को झटका

 


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में हुई कोर कमेटी बैठक में त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा तक न होने से इस होड़ में शामिल विधायकों की उम्मीदों को झटका लगा है।

भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में यह  बैठक हुई। मंत्रिपद की होड़ में शामिल विधायकआस लगाए थे कि हाईकमान अब तो विस्तार को हरी झंडी दे देगा, लेकिन कोर कमेटी के किसी भी सदस्य ने इस बात नहीं रखा, जबकि पिछले दो बार की कोर कमेटी बैठकों में ज्यादात्तर सदस्य मंत्रिमंडल विस्तार के पक्ष में बोले  थे।

मंत्रिमंडल में तीन पद खाली हैं। चूंकि,  सरकार का अब लगभग सवा साल का ही कार्यकाल शेष बचा है। ऐसे में माना जा रहा था कि हाईकमान इस पर मुहर लगाएगा। जैसे-जैसे  सरकार के कार्यकाल का वक्त बीतता जाएगा, तो कैबिनेट विस्तार की उम्मीदें भी कम होती जाएंगी।

पूछे जाने पर प्रांतीय अध्यक्ष भगत ने निराले अंदाज में कहा कि कैबिनेट विस्तार बताने की बात नहीं है, यह अंदर की बात है। संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं। बैठक में सीएम त्रिवेंद्र रावत, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, सांसद अजय भट्ट, तीरथ रावत, अजय टम्टा, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, राज्यमंत्री धन सिंह रावत आदि मौजूद रहे। 

कोर कमेटी बैठक विशुद्ध रूप से संगठनात्मक थी,जिस पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बिषय नहीं था। कोविड महामारी  के चलते उनके और अन्य मंत्रियों के दौरे समय पर शुरू नहीं हो पाए थे। अब वे और सभी प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 
त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री 

कार्यकर्ताओं का उत्साह चुनाव में करेगा संजीवनी का कामःभगत
देहरादून। 
भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राज्य के चार दिवसीय दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। यह वर्ष 2022 के विधान सभा चुनावों में संजीवनी का काम करेगा।

बीजापुर में पत्रकारों से बातचीत में भगत ने कहा कि नड्डा ने अपने 120 दिन के देश भर के प्रवास की शुरूआत उत्तराखंड से शुरू कर राज्य की जनता का गौरव बढ़ाया। नड्डा से बूथ समिति के अध्यक्ष के साथ मंच साझा कर पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।

भाजपा में ही ऐसा मुमकिन है कि बूथ समिति अध्यक्ष बैठक की अध्यक्षता करेगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान नड्डा ने प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें सेवाभाव के लिए प्रेरित किया।

निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे से उत्तराखंड भाजपा को फायदा मिलेगा और वर्ष 2022 के चुनावों में पार्टी अपना पुराना रिकार्ड को तोड़ कर 60 सीटें जीत हाईकमान को यह तोहफा देगी।

भंडारी के मैनेजमेंट की रही चर्चा
देहरादून। भाजपा प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र भंडारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के सभी कार्यक्रमों के संयोजक बनाए गए थे। ये सभी कार्यक्रम अनुशासित ढंग से संपन्न हुए, जिससे उनके बेहतर मैनेजमेंट की चर्चा होती रहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रांतीय अध्यक्ष भगत और उनकी टीम को इसके लिए बधाई भी दी।


Sources:HindustanSamachar

टिप्पणियाँ