युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर खोला मोर्चा, पुतला किया दहन



युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुतला फूंका। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर सरकार किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठा रही है।




 


देहरादून / बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर एकबार फिर युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुतला फूंका। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई बेरोजगारी पर सरकार किसी भी तरह का ठोस कदम नहीं उठा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिनपर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। 


भाजपा सरकार पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस ने एस्लेहॉल चौक पर सांकेतिक पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी उपक्रमों जैसे रोडवेज, जल निगम आदि विभागों में कई महीनों से कर्मचारियों की तनख्वाह लंबित के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन सभी मुद्दों और विशेषकर बेरोजगारी पर की ओर सरकार की ओर से जल्द से जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन को मजबूर होगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। 



 

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संदीप चमोली, प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप, प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विजय रतूड़ी मोंटी, जिला प्रवक्ता अविनाश मणि, प्रदेश सचिव  नवनीत कुकरेती, ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव सूरज गोसाई, जिला महासचिव क्षितिज पांडे, जिला महासचिव पुनीत, जिला सचिव समीर खान, जिला सचिव सुमित सिंह, जिला सचिव पवन चंदेल, जिला सचिव रोशन कोहली आदि मौजूद रहे।


Sources:Agency News



टिप्पणियाँ

Popular Post