गौसे पाक के झंडे शरीफ में उमड़ा अकीदतमंदों का सैलाब



नगर के मुहल्ला खंडसारी स्थित दरगाह हुजूर गौसे पाक का झंडा मुबारक के सालाना उर्स के दौरान मन्नत मांगने को लोगों का आवागमन बना रहा। बच्चों को मन्नती दूल्हा बनाकर झंडा शरीफ पर सलाम कराने लाया गया।




 बदायूं  /  नगर के मुहल्ला खंडसारी स्थित दरगाह हुजूर गौसे पाक का झंडा मुबारक के सालाना उर्स के दौरान मन्नत मांगने को लोगों का आवागमन बना रहा। बच्चों को मन्नती दूल्हा बनाकर झंडा शरीफ पर सलाम कराने लाया गया। कोरोना महामारी के चलते इस साल उर्स का मेला नहीं लगा। दरगाह शरीफ में हाजिरी करने के लिए सिर्फ दो-दो लोगो को प्रवेश दिया। घरों पर गयारवीं शरीफ की फातहा दिलाकर महफिलें सजाई गईं। ----------------------- संसू, सैदपुर (बदायूं) : माहे रबी उल आखिर कि ग्यारह तारीख को कस्बा में अकीदतमंदों ने घरों व मस्जिदों में सादगी के साथ ग्याहरवीं शरीफ मनाई और हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे ए आ•ाम की नाम की मह़िफल सजाकर फातिहा कर लंगर तस्कीम किया गया। इससे पहले मनकवत व नातिया कलाम पेश किए गए। सलातो सलाम के बाद दुआ की गई। हाफिज रिजवान खालिदी ने बताया ने बताया माहे रबी उल आखिर का महीना सिय्यदना गौसे आजम अब्दुल कादिर जिलानी रजीयल्लाहु ताआला अन्हु से मनसूब है। इस पूरे माह अकीदतमंद ग्यारहवीं शरीफ के तौर पर मनाते हैं। हमें गरीबों की मदद करना चाहिए। झूठ चोरी से बचना चाहिए। बच्चों को तालीम जरूर दिलाएं। अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सलातो सलाम के बाद कौम व मुल्क के साथ कोरोना वायरस के खात्मे की दुआ की गई। ----------------------- अकीदत के साथ मनाई गयारहवीं शरीफ



सहसवान  /बदायूं /  मदरसा इस्लाहुल मुस्लिमीन मुहल्ला नवादा में हजरत गौसे आजम शेख अब्दुल कादिर जिलानी की 11वीं शरीफ की निस्बत से एक महफिल हुई। बच्चों ने नात मनकबत पेश कर अपनी मोहब्बत व अकीदत का इजहार किया। निजामत हाफिज अब्दुल हादी ने की। मदरसे के सदर व जिला पंचायत सदस्य हाफिज इरफान ने गौसे पाक की हालाते जिदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि बड़े पीर साहब बचपन से ही नेक, सच्चे और ईमानदार थे। उन्होंने अपने बचपन मे ही बहुत सारे डाकुओं को सच्ची राह पर चलने व ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने का उपदेश दिया था। ़गौसे पाक नबी के सच्चे वारिस और इमाम उल औलिया हैं। हम सबको चाहिए कि हम औलिया इकराम से मोहब्बत करें और उनके नक्शे कदम पर अपनी जिदगी गुजारें। कारी राशिद ने सभी का शुक्रिया अदा किया। महफिल के आखिर में कारी फरीदु•ा्•ामा नूरी ने मुल्क में अमनो अमान खुशहाली, मुल्क की तरक्की और पूरे मुल्क में फैली महामारी कोरोना से निजात की दुआ कराई। इस मौके पर हकीम नासिर बरकाती, कारी रईस अहमद, हाफिज अजीम, अजमल हुसैन, ताहिर हुसैन, कल्लू मास्टर, हाफिज शाहिद रजा आदि मौजूद रहे।


 


Souurces:जेएनएन



टिप्पणियाँ