अब मास्साब लगायेंगे ‘अंगूठा’ तब लगेगी हाजिरी, जनवरी तक स्‍कूलों में पहुंचेंगे टैबलेट



बेसिक स्‍कूलों में श‍िक्षकों की हाज‍िरी दर्ज करने के मामले में जल्‍द ही बदलाव आने जा रहा है। इसके तहत प्रत्‍येक स्‍कूल को टैबलेट द‍िए जाएंगे। श‍िक्षक रज‍िस्‍टर में उपस्थिति दर्ज करने की बजाय टैबलेट पर अंगूठा लगाएंगे।




 


मुरादाबाद /  बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति का समय सुधारने के लिए जल्द ही सभी स्कूलों में टैबलेट पहुंचेंगे। इसके लिए शासन स्तर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संभव है कि जनवरी से सभी स्कूलों में एक-एक टैबलेट पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को रजिस्टर की जगह अंगूठा लगाकर हाज‍िरी भरनी होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में टैबलेट पहुंचने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में क्रांतिकारी परिवर्तन होंगे।


परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल मोड पर लाने के लिए कई तैयारियां बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की गईंं हैं। मिशन प्रेरणा, कायाकल्प से लेकर अवकाश भरने के लिए मानव संपदा पोर्टल को भी लांच किया गया है। लेकिन, अभी भी कई शिक्षक ऐसे हैं जो निर्धारित समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं व कई दिनों तक अवकाश पर रहते हैं। इन शिक्षकों की गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए सभी विद्यालयों में इंचार्ज अध्यापक के पास टैबलेट होगा, जिस पर सभी स्कूल के शिक्षक अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालयों में टैबलेट वितरण के बाद छात्रों की उपस्थिति से लेकर सभी बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाएं ऑनलाइन हो जाएंगी, जिससे सीधे शासन स्तर से स्कूलों की निगरानी हो सकेगी। 


 

आएगी पारदर्शिता 


दरअसल रज‍िस्‍टर के हाज‍िरी दर्ज करने में कई बार पेंच फंस चुके हैं। न‍िरीक्षण में यह बात सामने आ चुकी है क‍ि रज‍िस्‍टर में हाज‍िरी दर्ज करने बाद कर्मी मौके पर नहीं म‍िलते हैं। ऐसे में व‍िभाग के ल‍िए उपस्थिति चेक करना मुश्किल हो जाता है। टैबलेट में अंगूठा लगाने पर ही श‍िक्षकों की हाज‍िरी दर्ज होगी। इसके ल‍िए कर्मी और श‍िक्षकों को स्‍कूल जरूर जाना पड़ेगा। 


 


Sources:,जेएनएन



टिप्पणियाँ

Popular Post