योगी सरकार में भी हरे पेडों की कटान जोरो पर, जिला प्रशासन मौन


गोण्डा / जनपद के करनैलगंज कोतवाली की बालपुर पुलिस चौकी इलाके में भ्रस्टाचारियो की मिलीभगत से आम का हरा भरा बाग साफ हो रहा है। हरे भरे वृक्षों की कटान करके लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे हैं वही फोन पर शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई करते नही दिख रही है। सूत्रों की माने तो बालपुर पुलिस चौकी के प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, दीवान रवीन्द्र कुमार सिंह यादव तथा मुंशी अनुज अवस्थी कटान की सूचना देने वाले ग्रामीणों से फोन पर बदतमीजी करने पर उतारू हो जाते है। अवैध वृक्ष कटान का पैसा लेकर जहां चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी घर छुट्टी पर चले गए, वहीं दीवान रवीन्द्र कुमार सिंह यादव बलरामपुर वीआईपी ड्यूटी में हैं। बताया जाता है कि जो भी इन पुलिसकर्मियों को पेड़ों की कटान के बारे में फोन मिलाता है उसे झूठे आश्वासन की घुट्टी पिलाई जाती है। चौकी पुलिस का कहना है कि यह वन विभाग का मामला है। हम सब चीज के थोड़ी जिम्मेदार हैं। हरे भरे फलदार वृक्ष कट रहे हैं। लकड़ी मैजापुर भेजी जा रही है। पूरा पुलिस तंत्र खामोश है। यह मामला बालपुर चौकी के हड़ियागाड़ा गाँव का है, जहां से हरसिंहपुर से सोनहरा को जोड़ने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क के किनारे लगे वृक्ष को भवानी भीख सिंह ने बेच दिया है। इन्हें मैजापुर के एक ठेकेदार ने खरीदा है। बालपुर चौकी इलाके में हरे वृक्ष के कटान पर जिला प्रशासन सन्नाटा क्यों पसारे है ये ईमानदार योगी सरकार पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। इस प्रकरण में माननीय मंत्री वन विभाग दारा सिंह चौहान से बात करने पर दोषी कर्मचारियों पर शख्त कार्यवाही करने की बात कही है।


Source :UP Patrika


टिप्पणियाँ