Unlock 5.0 in Uttarakhand : काठगोदाम पहुंची शताब्दी, आज से होगा मसूरी एक्सप्रेस का संचालन


देहरादून से दिल्ली के बीच संचालित होने वाली मसूरी एक्सप्रेस का संचालन आज से शुरू किया जा रहा है। लॉकडाउन के बाद से बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची।


रेलवे बोर्ड की ओर से ट्रेन के संचालन को अनुमति दिए जाने के बाद सात माह बाद फिर से मसूरी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। मसूरी एक्सप्रेस के दोबारा संचालित किए जाने के बाद देहरादून से हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, बिजनौर, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 
रेलवे स्टेशन अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि ट्रेन के संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मसूरी एक्सप्रेस मंगलवार को पुरानी दिल्ली से रवाना होगी जो बुधवार सुबह 8:25 बजे देहरादून पहुंचेगी।
बता दें कि फिलहाल कोरोना संकट के बीच रेलवे बोर्ड की ओर से देहरादून-नई दिल्ली, देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी ट्रेनों के अलावा देहरादून- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन की अनुमति गई है।  
काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची शताब्दी एक्सप्रेस
लॉकडाउन के बाद से बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची। शताब्दी 57 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी पहुंची। रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस (05055/05056) का संचालन मंगलवार (आज) से प्रारंभ होगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को खासी सुविधा होगी।


प्रदेश में मार्च में लॉकडाउन के साथ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। बाद में काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ किया गया। अब अनलॉक में काठगोदाम से नई दिल्ली के लिए शताब्दी के संचालन को हरी झंडी दे दी गई।


यह ट्रेन अगले आदेश तक नियमित तौर पर संचालित होगी। इसी तरह रामनगर रेलवे स्टेशन से रामनगर-आगरा फोर्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होगी। इससे पूर्व रामनगर से रामनगर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन का संचालन प्रारंभ हो चुका है।


Source:AmarUjala


टिप्पणियाँ

Popular Post