उत्तराखंड में PCCF का जिम्मा अब IFS महिला अधिकारी को मिलेगा


आईएफएस रंजना काला उत्तराखंड की दूसरी महिला हेड ऑफ द फॉरेस्ट (हाफ) होंगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता वाली कमेटी ने रंजना को प्रमुख वन संरक्षक बनाने की सिफारिश कर दी है। इसके बाद राजीव भरतरी विभाग की कमान संभालेंगे।


पीसीसीएफ जयराज अक्तूबर में ही रिटायर हो रहे हैं। इसके चलते सरकार फॉरेस्ट के नए मुखिया के लिए डीपीसी कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि डीपीसी में वरिष्ठता को ही प्राथमिकता दी गई। मौजूदा पीसीसीएफ जयराज के बाद 85 बैच की आईएफएस रंजना काला सबसे सीनियर हैं।


वे इस समय पीसीसीएफ (वन्यजीव) का जिम्मा संभाल रही हैं। कमेटी ने उन्हें अगला पीसीसीएफ बनाने की सिफारिश करते हुए संबंधित फाइल सीएम को भेज दी है। वह 31 अक्तूबर को जयराज से कार्यभार लेंगी। हालांकि वे इस पद पर सिर्फ दो माह तक ही रहेंगी। इसके बाद उनका भी रिटायरमेंट है। 


रंजना के रिटायरमेंट के बाद अगले पीसीसीएफ पर महकमे के अफसरों की नजर सबसे ज्यादा है। दरअसल, इसके लिए पांच दावेदार हैं। इनमें 86 बैच के आईएफएस राजीव भरतरी, 87 के विनोद सिंघल,ज्योत्सना सितलिंग,अनूप मलिक व 88 बैच के डॉ.धनजंय मोहन शामिल हैं।


सितलिंग-डॉ.मोहन डेपुटेशन पर हैं और फिलहाल उनके लौटने की संभावना नहीं है, लिहाजा तीन दावेदार बचे। सूत्रों ने बताया, कमेटी ने दो माह बाद अगले पीसीसीएफ के रूप में डॉ. भरतरी के नाम पर भी मुहर लगा दी है। 


source:hindustan Samachar


टिप्पणियाँ