साइबर ठगों का नया फंडा,वीडियो कॉल कर रहीं लड़कियां,आपत्तिजनक बातों की रिकॉर्डिंग वायरल करने और केस की दे रहीं धमकी


फोन करके ओटीपी हासिल करके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन ठगी को लेकर लोग सतर्क हुए तो अब साइबर ठगो ने ठगी का दूसरा तरीका ईजाद कर लिया है।


फेसबुक मैंसेजर के जरिये लड़कियां लोगों को जाल में फंसाती हैं, फिर वीडियो कॉल के जरिये आपत्तिजनक बातों की रिकार्डिंग वायरल करने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है। इस चक्कर में कई लोग अब फंस चुके हैं। वहीं कुछ लोगों ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है।
पुलिस कार्यालय स्थित साइबर सेल में रोजाना चार से पांच लोग फेसबुक मैसेंजर की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि उन्हें युवतियों के नाम से फ्रेंड रिकवेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवतियां मैसेज करती हैं। दोस्ती करने की बात कहकर नजदीकियां बढ़ाती हैं। फेसबुक मैसेंजर पर वीडियो कॉल करती हैं और इस दौरान आपत्तिजनक बातें करती हैं।
कॉल कटने के बाद युवती उनकी वीडियो को वापस भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देती हैं। वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में ठग मुंह मांगे रुपयों की मांग करते हैं। साइबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत, साइबर विशेषज्ञ चंदन बिष्ट, आनंद कश्मीरा ने लोगों से अनजान लोगों की फ्रेंड रिकवेस्ट स्वीकार न करने व वीडियो कॉल करने वाली अनजान युवतियों से दूर रहने को कहा है। 
केस-1
बाजपुर निवासी एक युवक ने साइबर सेल में ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। उसका कहना है कि साइबर ठग युवती ने उसे वीडियो कॉल की और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। 


केस -2
रुद्रपुर के भूतबंगला निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति का कहना है कि युवती ने दोस्ती करने की बात करके अपने झांसे में लिया। रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है।


केस-3
जसपुर निवासी एक युवक ने बताया कि फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती हुई और महिला ने व्हाट्सएप नंबर ले लिया। आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो कॉल की और अब वह उसे ब्लैकमेल कर रही है। अब तक वह 2150 रुपये दे चुका है। 


केस-4
दिनेशपुर निवासी युवक का आरोप है कि एक युवती की फ्रेंड रिकवेस्ट आई थी और वह देर रात में वीडियों कॉल करती थी। इसी बीच उसकी रिकार्डिंग कर दी। अब रुपये न देने पर रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रही है।


Source:AmarUjala


टिप्पणियाँ