रुड़की ने किसानों का फूटा गुस्सा। केंद्र सरकार का पुतला फूंक किया विरोध प्रदर्शन


रिपोर्ट- संदीप चौधरी


रुड़की / रूड़की की सभी सीमाओं पर आज किसान यूनियन के अलग-अलग संगठनों ने सरकार के द्वारा नए कानून लागू करने के विरोध में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन जैसे कार्यक्रम शुरू कर दिए है। किसानों के इस विरोध से पुलिस प्रशासन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जॉइन्ट मजिस्ट्रेट से लेकर हर आला अधिकारी जगह-जगह लोकेशन पर डटे हुए है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान यूनियन अमबावत सहित अनेको किसान संगठन के किसान आज मंगलौर गुड़ मंडी, रूड़की मंगलौर मार्ग, रामपुर चूँगी पर रूड़की देहरादून मार्ग सहित अनेको मार्गो पर डटे हुए है।


रामपुर चूँगी पर भारतीय किसान यूनियन अमबावत के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए कानून को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रकट किया वही जिला अध्यक्ष इमरान अहमद का कहना है कि, जब तक सरकार काला कानून वापस नही लेती किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।


Source :Bright post news


 


टिप्पणियाँ