लखनऊ/ रेल मंत्रालय में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आरडी वाजपेयी की पत्नी व बेटे की सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या


लखनऊ/ रेल मंत्रालय में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आरडी वाजपेयी की पत्नी व बेटे की सरकारी आवास में गोली मारकर हत्या


राजधानी के बेहद वीआईपी कहे जाने वाले इलाके गौतम पल्ली क्षेत्र में डबल मर्डर से लोग हतप्रभ है, रेलवे के अधिकारी (आईआरटीएस) रेल मंत्रालय में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर आरडी वाजपेयी की पत्नी व बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. विवेकानंद मार्ग पर उनके सरकारी आवास में उनकी पत्नी तथा बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. गौतम पल्ली थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सत्ता का बड़ा केंद्र माना जाता है, यहां पर सीएम के साथ ही तमाम मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के साथ शासन के शीर्ष प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी भी रहते हैं. ऐसे में यह वारदात चौकाने वाली है.


उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लाख प्रयासों के बाद भी वारदातों का दौर जारी है, अधिकारी अपराध चाहकर भी नही रोक पा रहे हैं. बता दें कि वारदात वाली जगह सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ सरकारी आवास से कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है. राजधानी लखनऊ में हाई सिक्योरिटी जोन में डबल मर्डर से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.


डबल मर्डर की सूचना पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे थे. घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारी और फरार हो गए. इंडियन रेलवे सर्विसेज के बड़े अधिकारी आरडी बाजपेई रेलवे के मीडिया सलाहकार भी हैं. आरडी वाजपेयी रेल मंत्रालय में एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं, वह लखनऊ में सीनियर डीओएम भी रह चुके हैं, उनकी 47वर्षीय पत्नी मालती तथा 20वर्षीय पुत्र शरद का शव खून से लथपथ अवस्था मे बिस्तर पर पड़ा मिला है. 20वर्षीय शरद के सिर में गोली मारी गई है.


लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल का दौरा किया. वहीं मौके पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पहुंचे. चर्चा यह भी चल रही हैकि दोनों की हत्या घर में डकैती की वारदात के दौरान हुई है. हालांकि पुलिस ने इससे साफ इनकार किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह लूट की वारदात नहीं लगती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


आपको बता दें कि माँ भाई को लहूलुहान देख बेटी ने पुलिस को सूचना दी, इस डबल मर्डर के कारण सदमे में आने वाली आरडी वाजपेयी की बेटी को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post