लगातार दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ


मुंबई, एजेंसियां। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं। रिया यहां मुंबई पुलिस की सुरक्षा में पहुंची। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीबीआइ के अनुरोध पर रिया को सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि सीबीआइ जांच का आज नौवां दिन है। वहीं सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह व अभिनेता के एक और स्टाफ केशव बचनेर से भी पूछताछ हो रही है। इससे पहले सीबीआइ ने शुक्रवार को पहली बार रिया से पूछताछ की। यह पूछताछ लगभग 10 घंटे तक चली। रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।


सुशांत मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआइ की टीम पिछले नौ दिनों से मुंबई में है। जांच टीम ने गुरुवार को रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का आठ घंटे से ज्यादा समय तक बयान दर्ज किया था। इस मामले में सीबीआइ अब तक पिठानी, सुशांत के रसोइया नीरज सिंह तथा घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई अन्य लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। मालूम हो कि सीबीआइ द्वारा इस मामले में जांच का जिम्मा संभालने के पहले मुंबई पुलिस भी रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।


Source:Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post