चार धाम यात्रा 2020- बदरीनाथ हाईवे पुरसाड़ी और क्षेत्रपाल में बंद, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा मार्ग सुचारू


बदरीनाथ को छोड़कर बाकी तीन धामों की यात्रा सुचारू है। केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पुरसाड़ी और क्षेत्रपाल में अवरुद्ध है। मार्ग खोलने के प्रयास जारी हैं।


बदरीनाथ हाईवे आठ,गौरीकुंड चार घंटे रहा बंद
बृहस्पतिवार को ऋषिकेश, बदरीनाथ हाईवे नरकोटा के पास पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण आठ घंटे तक बंद रहा। वहीं, गौरीकुंड हाईवे बांसवाड़ा में भूस्खलन के कारण चार घंटे अवरुद्ध रहा, जिस कारण लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें हुई। दूसरी ओर कालीमठ घाटी के दस ग्राम पंचायतों समेत जिले के अन्य 30 से अधिक गांवों का ब्लॉक व जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है।


बृहस्पतिवार तड़के बदरीनाथ हाईवे जिला मुख्यालय से सात किमी दूर नरकोटा के समीप पहाड़ी से टूटी चट्टान के कारण अवरुद्ध हो गया था। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार रही। दोपहर दो बजे बदरीनाथ हाईवे खुल पाया।


जबकि रुद्रप्रयाग.गौरीकुंड राजमार्ग तिलवाड़ा व बांसवाड़ा में भूस्खलन के कारण चार घंटे बंद रहा। एनएच व कार्यदायी संस्था की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे हाईवे पर यातायात संचालित किया गया।


source: Agency news


टिप्पणियाँ

Popular Post