विदेशी युगल ने हिंदू रिति रिवाज से पौराणिक सत्यनारायण मंदिर में रचाई शादी


ऋषिकेश: आधुनिकता के इस दौर में देश के युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भूलकर लगातार पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित हो रही है. लेकिन विदेशी नागरिक भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए नासिर उत्सुक हैं. बल्कि युवा हिंदू रीति-रिवाज के साथ धार्मिक अनुष्ठान और यहां तक की शादियां भी कर रहे हैं.


आज ऋषिकेश के रायवाला स्थित प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में अर्जेंटीना के रहने वाले गोंजालो और फिनलैंड के रहने वाली किया ने हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह किया. बता दें कि दोनों ही न विवाहित विदेशी नागरिक पेशे से डॉक्टर हैं. पिछले छह माह से भारत में रुके हैं. गोंजालो और फिनलैंड बताते हैं कि उनकी दोस्ती गोवा में हुई थी. जिसके बाद वह चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने एक दूसरे का साथ रहते हुए एक- दूसरे को करीब से जाना|उन्होंने बताया कि जब वे ऋषिकेश आए तो उन्होंने निश्चय किया कि वह मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाएंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता काफी आकर्षित करने वाली है. बता दें कि अर्जेंटीना के रहने वाले गोंजालो 33 साल के हैं. वहीं, फिनलैंड की रहने वाली किया 25 साल की हैं. विदेशी युगल हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी करने पर काफी खुश नजर आए|वहीं, सात समंदर पार से आए विदेशी प्रेमी युगल ने जिस तरह से मंदिर में भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपनाते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी रचाई है. उससे स्थानीय लोगों का कहना है कि अब भारतीय युवाओं को भी इस से सीख लेने की जरूरत है, क्योंकि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है. यही कारण है कि इस धर्म की दिव्यता को देख जो भी व्यक्ति ऋषिकेश आता है, वह इसको अपनाए बगैर नहीं रह पाता|


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post