प्रॉपर्टी डीलर ने लेडी कॉन्स्टेबल से लाखों ठगे


देहरादून / राजधानी में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। जहां प्रॉपर्टी डीलर ने लेडी कॉन्स्टेबल से जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लिए हैं।


वहीं, पीड़िता ने संबंधित थाने में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है।


पुलिस कॉलोनी निवासी अंजनी असवाल क्षेत्रीय कार्यालय गढ़ी कैंट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। साल 2017 में अपने परिचित वीर सिंह के जरिए उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर साहब सिंह से मुलाकात की ।


प्रॉपर्टी डीलर साहब सिंह ने अंजनी को रायपुर में एक प्लॉट दिखाया जो कि ललित बद्री कॉन्स्टेबल अंजनी असवाल ने प्रॉपर्टी डीलर साहब सिंह को पहले साढ़े तीन लाख और फिर 9 लाख रुपए अलग-अलग हिस्सों में दिए ।


इसके बाद जब महिला सिपाही ने प्रॉपर्टी डीलर से रजिस्ट्री के लिए कहा, तो टालमटोल करने लगा|वहीं, महिला सिपाही अंजनी ने जब जमीन के मालिक ललित बद्री से पूछताछ की तो जमीन के मालिक ने बताया कि उसे कोई भी पैसा अभी तक नहीं मिला है।


नाम के व्यक्ति का था । 27 नवंबर साल 2017 को जमीन का सौदा 17 लाख 55 हजार रुपए में तय हो गया था।


वहीं, थाना प्रभारी अमर जीत सिंह रावत ने बताया कि पीड़ित कॉन्स्टेबल की ओर से थाने में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की पड़ताल पूरी कर आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफकार्रवाई की जाएगी।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post