राम मंदिर के लिए भूमिपूजन का रास्ता साफ, याचिका ख़ारिज


अयोध्या: राम मंदिर को लेकर 5 अगस्त को होने जा रहे भूमि पूजन का रास्ता अब साफ हो गया है। इलाहाबाद HC ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज किया। कोर्ट ने कहा है कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की आशंका का कोई आधार नहीं है और याचिका खारिज कर दी है।


आपको बता दें गोखले की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर तथा न्यायमूर्ति एसडी सिंह की पीठ ने आयोजकों व राज्य सरकार से अपेक्षा की है कि वे सोशल व शारीरिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम करेंगे।कोर्ट ने कहा कि याचिका सिर्फ आशंकाओं पर आधारित है इसमें कोई तथ्य नहीं है।


Source :Agency news 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post