कानपुर की घटना से नाराज मुख्यमंत्री योगी ने चार पुलिसकर्मी पर गिरायी गाज


कानपुर देहात : कानपुर में बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामयाबी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नाराज हैं। उनकी नाराजगी का असर भी देखने को मिला है. सीएम योगी ने आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है । वहीं सूत्रो के हवले से पता चला है कि सीएम योगी कानपुर IG मोहित अग्रवाल, ADG जेएन सिंह, SSP दिनेश पी की कार्यप्रणाली से भी नाराज है।


आपको बता दें करीब एक महीने पहले 22 जून की रात को हॉस्पिटल से घर आने के दौरान कानपुर शहर के बर्रा निवासी लैब टैक्नीशियन संजीत यादव का अपहरण हो गया था। संजीत के अपहरणकर्ता कोई प्रोफेशनल अपराधी नहीं बल्कि उसके खुद के दोस्त थे इस घटना का एक महीने बाद पुलिस ने बर्रा अपहरण कांड का खुलासा किया। 


जानकारी के मुताबिक इस घटना का मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र यादव था।पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि 26 जून संजीत की हत्या कर उसका शव पांडु नदी में बहा दिया था. संजीत की हत्या करने के बाद 29 जून को अपहरणकर्ता ने संजीत के परिजनों को 30 लाख की फिरौती के लिए फोन किया था।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ