वर्षों बाद जल निकासी के लिए खोले गए नैनीझील के पांचों गेट


रिपोर्ट- कमल जगाती


नैनीताल। उत्तराखंड में कई वर्षों बाद इस कोरोना काल में नैनीझील का निकासी द्वार खोला गया है। नैनीझील का जलस्तर 10.9 इंच होने के बाद सभी पांच गेटों को एक इंच खोल दिया गया है। नैनीताल में पिछले पांच महीनों में पर्यटकों की अनुपस्थिति के कारण पेयजल का बहुत कम इस्तेमाल हुआ। जनवरी से अबतक 1100 एम.एम.वर्षा हुई। जिससे झील का निकासी द्वार जुलाई माह में खोलने की नौबत आ गई। इससे पहले गेट 2018 के सितंबर माह में खोला गया था, जब पानी 8.6इंच था। जुलाई माह में गेट 2015 में खोला गया था। पिछले वर्ष पानी की कमी के कारण गेट खुल ही नहीं सके थे।नैनीझील के पानी की निकासी वाले कुल पांच गेट हैं। जिन्हें पानी के बढ़ते दबाव को देखते हुए एक इंच तक खोला जाता है। इन गेटों को 24 घंटे खोला जाता है, जिससे झील के पानी से तल्लीताल क्षेत्र में किसी तरह का बाढ़ का खतरा न बने। आज सवेरे से ही सिंचाई महकमा तत्पर दिखा और अधिशासी अभियंता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने झील और वाटर गेज का निरीक्षण करने के बाद वर्षों बाद गेट को खुद खोला और फिर बलिया नाले में पानी की निकासी देखने पहुंचे।


उन्होंने बताया कि दस फ़ीट तक पानी को मेंटेन किया जाना है। इसके लिए पेयजल की मांग और दस सितंबर के हालातों को देखा जाएगा। बताया कि, वाटर राशनिंग से भी जलस्तर बढ़ाने में काफी फायदे हुए हैं।


Source :Parvatjan 


 


 


टिप्पणियाँ

Popular Post