कंटेनमेंट ज़ोन की अनदेखी कर रहा प्रशासन..स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

 


हल्द्वानी, नैनीताल / प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश के साथ हल्द्वानी में कई कंटेनमेंट ज़ोन बनाए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इन कंटेनमेंट ज़ोन की सुध नहीं ले रहा है.



ताजा मामला हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी ग्राम सभा में बने कंटेनमेंट जोन का है. जहां कोरोना के संदिग्ध मामलों को देखते हुए 18 से 20 परिवारों की एक गली को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया , लेकिन अब कंटेनमेंट ज़ोन के अंदर रह रहे परिवारों के आगे खाने पीने और अन्य मूलभूत चीजों का संकट खड़ा हो गया है, ग्रामीणों का आरोप है कि कोरोना से बचाव के लिए कंटेनमेंट ज़ोन तो सही बनाया गया लेकिन उनकी सुध कोई लेने को तैयार नहीं है.


ट्यूबेल फूका हुआ है लिहाजा पानी की सप्लाई भी ठप है अगर पानी का टैंकर भी आता है तो कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर उन्हें पानी भरने नहीं जाने दिया जाएगा तो आखिर वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करें भी तो कैसे करें ? प्रशासनिक अधिकारी कंटेनमेंट जोन बनाते समय केवल उनके पास आए उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई कम्युनिकेशन ग्रामीणों और प्रशासन के बीच नहीं हो पा रहा है.


इसके साथ ही ग्राम प्रधान ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं तो फोन पर उनकी फरियाद कोई भी सुनने को तैयार नहीं है, कभी किसी मरीज को बाहर जाना हो या किसी को राशन की असुविधा हो या किसी को आदमी किसी भी तरह की समस्या के लिए कंटेनमेंट जोन से बाहर जाने की अनुमति लेनी हो तो वह किससे बात करें ?


 


किससे परमिशन ले? कुछ पता नहीं है ग्रामीणों ने गुहार लगाई है कि प्रशासन उनकी सुध लेने कंटेंटमेंट ज़ोन तक आए जिससे वे अपनी समस्याओं को प्रशासन के आगे रख सकें.  


 


  बाइट: राजेन्द्र, स्थानीय बाइट: जीवंती, स्थानीय बाइट: सुभाष आर्य, स्थानीय


Source :GKM news


टिप्पणियाँ