स्वामी के बाद भट्ट ने करी मांग,देवस्थानम एक्ट को स्थगित करे सरकार


चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम का चारधाम के तीर्थ पुरोहित विरोध करते आ रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने तीर्थ पुरोहितों के पक्ष में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अदालत में यह मामला विचाराधीन है। इस बीच अब देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को लेकर पार्टी में भी मंथन का दौर शुरू हो गया है। नैनीताल सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं। इस पर वह कुछ नहीं बोल सकते।


अजय भट्ट ने कहा कि इस मामले में एक तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और दूसरी तरफ राज्य की भाजपा सरकार। दोनों में टकराव की स्थिति है। इसे टालने के लिए इस कानून को स्थगित किया जाना चाहिए, जब तक कि इसके बारे में जनता को ठीक से समझाया नहीं जाता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भलाई के लिए यह कानून बनाया था। संभवत: समझ पाने या समझाने के मामले में कहीं संवादहीनता की स्थिति आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैसे भी कोरानाकाल चल रहा है और लोग भी नहीं आ रहे।


अगर लोगों में कानून को लेकर कुछ गलतफहमी है तो इसे दूर करने तक इसे स्थगित करना ही उचित होगा। अलबत्ता, इस बारे में फैसला सरकार को ही करना है।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post