सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं सेना के तीन जवान भी जख्मी


दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में नागनाड़ चिम्मर इलाके में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं सेना के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।


जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार सुबह शुरू हो गया है। यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी मारा गया है। आतंकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में तीन से चार आंतकी छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के कुलगाम के नागनाड़ चिम्मर इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से इलाके की घेराबंदी की और आंतकियों को सरेंडर करने के लिए कहा। सुरक्षाबलों की चेतावनी के बाद आंतकियों की ओर से फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस अभियान में तीन आंतकी को मार गिराया गया।अभी भी मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में लोगों को अपने घरों के अंदर ही रहने को कहा है।


जानकारी के अनुसार जो आतंकी मारा गया है वह किसी बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़ा हो सकता है। पुलिस को तलाशी के दौरान उसके पास से रायफल और भारी गोला-बारूद मिला है। कई जिंदा कारतूस मिले हैं। कहा जा रहा है कि इन्हें विस्फोटक सामान के जरिए आंतकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।


बता दें कि इससे पहले कि उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में कल घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था। केरन सेक्टर में बलबीर पोस्ट के करीब शाम चार बजे एलओसी पर सेना के जवानों को संदिग्ध हलचल देखने को मिली। सतर्क जवानों ने पाया कि मचिकमारी इलाके से तीन से चार आतंकियों का दल भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है। सेना की 19 गढ़वाल राइफल के जवानों ने आतंकियों को ट्रैक करने के बाद उन्हें ललकारा। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। आतंकी के पास से एक ए के 47 बरामद हुई है। सेना ने बताया कि तीन-चार आतंकियों का दल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। पूरे इलाके में अन्य आतंकियों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


सेना ने आस-पास के पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई आतंकी घुसपैठ कर घने जंगलों में छिपा तो नहीं है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य आतंकी पीओके भाग गए हैं।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ