साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही, ऑनलाइन ठगी का पैसा वापस। व्यापारी को मिली राहत


रिपोर्ट- मनोज नौडियाल


कोटद्वार। मिठाई का ग्राहक बनकर की गयी ऑनलाइन ठगी का पैसा संबंधी एक मामले में कोतवाली साइबर सैल ने वसूली गई धनराशि पीड़ित को वापस दिलवाई। साइबर सैल के प्रभारी रफत अली ने बताया कि, गत 13 जून को शहर में मिठाई की दुकान चलाने वाले व्यापारी अमन गर्ग द्वारा कोटद्वार साईबर सैल को सूचना दी गई थी कि, उन्हें एक अज्ञात नबंर से एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने उन्हें मिठाई का ऑर्डर दिया और भुगतान करने के लिए उस व्यक्ति ने उनका गूगल पे नंबर मांगा और क्यूआर कोड भेजा।


व्यापारी द्वारा जैसे ही साइबर ठग द्वारा भेजा गया क्यूआर कोड स्कैन किया गया तो उसके खाते से 56,000 रुपये की धनराशि कट गई। साइबर ठगी के इस मामले में साइबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए व्यापारी से यूपीआई ट्राजिंक्शन नम्बर एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि, हैकर द्वारा व्यापारी को क्यूआर कोड भेजकर पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से यह धनराशि आईडीएफसी फस्ट्र बैंक के एक खाते में ट्रांसफर की गई है। जिसके बाद सैल ने बैंक के नोडल अधिकारी से संपर्क कर उक्त खाते के डेबिट फ्रिज करवाकर बची हुई 30,000 रुपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस ट्रांसफर करवा दी।


Source :Bright post news 


टिप्पणियाँ