सरकार को ऑल आउट का खतरा, इसलिए निष्कासन नहीं


जयपुर / कांग्रेस हाईकमान के हस्तक्षेप के बाद राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठापटक अब हाईकोर्ट में पहुंच गई है। अब हाईकोर्ट क्या निर्णय करेगा यह तो आज 1:00 बजे होने वाली सुनवाई के बाद ही तय होगा। लेकिन इतना जरूर साफ है की पायलट व गहलोत दोनों ही खेमे आशंकित है। जहां एक ओर सचिन पायलट द्वारा 30 विधायकों के समर्थन की बात कहीं जा रही थी जिनमें से टूटकर अब उनके पास खुद सहित 19 विधायक माने जा रहे हैं। राजनीति के जानकार पंडितों का मानना है कि जो विधायक सचिन पायलट गुट से टूट कर गए हैं वह मुख्यमंत्री के इशारे पर ही पायलट खेमे में आए थे।


वहीं कई राजनीतिक के चाणक्य धुरंधरों का मानना है कि जो विधायक टूट कर गए हैं वह अपने साथ गहलोत खेमे से पांच सात विधायक तोडक़र अपने साथ वापस सचिन पायलट गुट में शामिल होंगे। जिससे सरकार अल्पमत में आ जाएगी। जी हां यदि राजनीति के जानकार पंडित और चाणक्य की बात में दम है तो आने वाले समय में राजस्थान का सियासी संग्राम काफी दिलचस्प होगा।


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post