मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस का झांसा देने वाला गिरफ्तार


देहरादून / मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस का झांसा देने वाले को पुलिस ने जम्मू से गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।


वादी एहसान पुत्र वाहिद अहमद शेरपुर थाना सहसपुर देहरादून द्वारा एक लिखित शिकायत दी कि मैंने और मेरे परिचितों ने इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी का एक एड गाडी खरीदें आप, किस्तें देंगे हम। इस विज्ञापन को देखने के बाद मैं इन्टरनैशनल एडवर्टाइजिंग कम्पनी के कार्यालय नीलकंठ आर्केड, राजपुर रोड में गया, जहां तीन लोग जिनके नाम क्रमशः राघव गुप्ता, उदित चड्ढा तथा सोहेल अहमद जो तीनों जम्मू कश्मीर के निवासी हैं, के द्वारा बताया गया कि हमारी कम्पनी एक नई स्कीम चला रही है, जिसके अन्तर्गत ग्राहक अपनी मनपसंद गाडी, जिसे वो खरीदना चाहते हैं, कि कुल कीमत का 20 प्रतिशत देकर गाडी ले सकते हैं, शेष 80 प्रतिशत का भुगतान हमारी कम्पनी द्वारा किया जायेगा। इसके बदले में इन्हें 05 वर्षों तक प्रचार हेतु कम्पनी का लोगो उक्त वाहन में लगाना पडेगा। इसके तहत उक्त व्यक्तियों ने हमसे गाडी की कुल कीमत का 20 प्रतिशत, जो अलग-अलग लोगों से डेढ लाख से दो लाख तक है, लिये गये और कहा कि दिनांक: 09-07-2020 को आपको कार की डिलीवरी दी जायेगी, इस दौरान आपको 11-11 हजार रूपये की धनराशि का अलग से भुगतान शोरूम में कार बुकिंग हेतु देना होगा। लेकिन जब हम लोग 09-07-2020 को कम्पनी के उक्त कार्यालय में गये तो उनका कार्यालय बन्द मिला तथा उक्त तीनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन भी स्विच आफ मिले, साथ ही सेंवला कला में जिस फ्लैट में ये लोग किराये पर रहते थे वहां से भी ये सभी लोग फरार थे। उक्त सूचना पर तत्काल चौकी धारा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी, नगर के नेतृत्व में तत्काल कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। अभियुक्तों की तलाश के दौरान उनका एक जीप संख्या: जे0के0-01-ए0एफ0-0013 से फरार होना प्रकाश में आया, जिस पर तत्काल् टीमों को उक्त जीप की तलाश हेतु लगाया गया। फरार अभियुक्तों के मोबाइल लोकेशन के द्वारा अभियुक्तोें का सहारनपुर के रास्ते दिल्ली की ओर जाना प्रकाश में आया। जिस पर तत्काल एक टीम को उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था तथा दिनांक 09/07/20 को ही दो अभियुक्त सोहेल अहमद और उदित चड्डा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उनका तीसरा साथी राघव गुप्ता जम्मू चला गया है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 तथा कोतवाली की संयुक्त टीम गठित कर दिनांक 17/07/20 को टीम को जम्मू रवाना किया गया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त राघव गुप्ता को दिनाँक 18/07/20 को जम्मू से गिरफ्तार किया गया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर सुधोवाला जेल भेजा गया।


*नाम/पता गिरफ्तार


Raghav gupta पुत्र मुंशीलाल गुप्ता निवासी म्युनिसिपल पार्क, कृष्णा नगर, जम्मू, उम्र 45 वर्ष।


पूर्व से गिरफ्तार अभियुक्त


01: उदित चड्ढा, पुत्र श्री एस0के0चडढा निवासी: 99 नानकनगर, थाना गांधीनगर जम्मू हाल निवासी: सेवंलाकला, निकट आई0एस0बी0टी0


02: सोहेल अहमद पुत्र श्री गुलजार अहमद निवासी: 187 गुर्जर नगर थाना पीरमीठा जम्मू वर्ष हाल निवासी: उपरोक्त


 


पुलिस टीम* 1-उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, चौकी धारा कोतवाली नगर देहरादून


2- कांस्टेबल संजय रावत


3- कांस्टेबल पंकज एस0ओ0जी0


4- कांस्टेबल अमित कुमार, एस0ओ0जी0


Source :Agency news 


टिप्पणियाँ

Popular Post