कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष को मिली धमकी डीजीपी को सौंपा पत्र


जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी नहीं पूरे देश में कोहराम मचा रखा है वही इस महामारी के बीच में कई सारी राजनीतिक मुद्दे नजर आ रहे हैं कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस वही ताजा मामला कांग्रेश सेवादल के मुख्य प्रवत्ता प्रवीण पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने केंद्र सरकार पर गांधी परिवार के राजनैतिक उत्पीड़न का षड़यंत्र रचने का आरोप क्या लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी और पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि हमें राजेश रस्तोगी के जीवन की चिंता है। डीजीपी अशोक कुमार को शिकायतीपत्र भी कांग्रेस सेवा दल द्वारा दिया गया व माँग की उस पर तुरंत कार्रवाही हो। पुरोहित ने कहा कि आने वाले मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के गणवेश धारी कार्यकर्ता राजीव गांधी की प्रतिमा पर 1 घंटे का मौन व्रत रखेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं को उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाएगा। प्रवीण पुरोहित ने कहा कि अभी से कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता तैयारी करें और आने वाले मंगलवार को राजीव गांधी की प्रतिमा पर बैठकर मौन व्रत करने के पश्चात राजेश रस्तोगी के धमकी देने वाले अभियुत्तफ को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। कार्यकर्ताओें ने डीजी अशोक कुमार को पत्र भी सौंपा।


Source : AGENCY NEWS 


टिप्पणियाँ

Popular Post